(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। बादलों की आवाजाही के बीच मौसम के तेवर बुधवार की दोपहर में तल्ख नजर आये। तेज धूप से लोग बचते दिखे। गर्मी की वजह से घर और दफ्तरों में पंखे चलते दिखे। ठण्ड का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके रात से लेकर सुबह के बीच ठण्ड का अहसास बना हुआ है। वहीं बुधवार 13 मार्च की देर शाम बारिश भी हुई।
शाम ढलते ही तेज हवाओं ने लोगों को चौंका दिया। हवा की तीव्रता इतनी थी कि लोग धूल भरी आँधी से परेशान हो गये। शाम के समय सैर करने वालों को रास्ते में कई बार रूककर धूल से बचने पर मजबूर होना पड़ा। लोगों के घरों की छतों पर सूख रहे कपड़े भी हवा में उड़ गये।
ज्ञातव्य है कि समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट के द्वारा मौसम विभाग के सूत्रों के हवाले से पूर्वानुमान के हिसाब से बूंदाबांदी की आशंका पहले ही व्यक्त की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो ब्रहस्पतिवार को भी बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
One thought on “शाम को गरज के साथ बरसे बादल”