(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा शुक्रवार 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर विधान सभा क्षेत्र बरघाट के क्रिटिकल पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मतदान केंद्र मंगल भवन बरघाट, शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला बरघाट, शासकीय उन्नयन उर्दू माध्यमिक शाला बोरी कला के साथ अन्य क्रिटिकल पोलिंग बूथ का निरीक्षण संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के साथ किया गया। उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर सोमवार 29 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
इसी तरह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के द्वारा सिवनी मण्डला रोड पर एसएसटी टीम द्वारा की जा रही वाहनों की जाँच कार्यवाही का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश एसएसटी टीम को दिये गये।
5 thoughts on “कलेक्टर-एसपी ने किया क्रिटिकल पोलिंग बूथ का निरीक्षण”