(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के नोडल अधिकारी एस.के.भोयर एवं जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड जबलपुर संभाग के सर्विलेंस अधिकारी मेहमूद अहमद एवं मुदीत मिश्रा के साथ 108 एंबुलेंस वाहनों के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु बैठक का आयोजन शुक्रवार 24 मई को किया गया।
इसमें 108 एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं दीनदयाल चलित वाहनों की सेवाओं में सुधार तथा उसे अधिक गुणवत्ता पूर्ण बनाये जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड जिला सिवनी के जिला समन्वयक अधिकारी आशीष गौतम एवं जिला मेंटेनेंस अधिकारी लकी राय आदि उपस्थित थे।
5 thoughts on “जिला एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली को बेहतर बनाने हुई बैठक”