(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्रावण मास के शुभ अवसर पर भैरोगंज के बागरी मोहल्ला स्थित श्री हनुमान मंदिर में अखण्ड रामायण का पाठ आरंभ होगा।
मंदिर समिति ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रातः 08 बजे अखण्ड रामायण पाठ आरंभ होगा और रविवार को कामिका एकाशी पर भगवान शिव शंकर के अभिषेक और हवन पूजन के साथ इसका समापन होगा। पं.मणिकान्त तिवारी द्वारा विधि – विधान से पूजन पाठ करवाया जायेगा। विसर्जन उपरान्त समिति द्वारा महाप्रसाद के रूप में भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस पूजन में मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा समस्त भक्तगणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी है।
2 thoughts on “हनुमान मंदिर में आज से अखण्ड रामायण पाठ”