बिल जमा न करने पर काटा कनेक्शन
(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंधेरा पसर गया है। इसका कारण यह है कि यहाँ बिजली का बिल जमा न किये जाने पर बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला प्रबंधन के द्वारा पिछले सात माह से शाला का बिजली का बिल अदा नहीं किया गया है। यह बिल अब बढ़कर एक लाख रूपये पहुँच गया है। बिजली विभाग के द्वारा शाला प्रबंधन को बार – बार बिल अदा करने के लिये ताकीद किया जाता रहा, किन्तु शाला प्रबंधन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
बताया जाता है कि बिजली विभाग ने बिल अदा करने के लिये बकायदा पत्राचार भी किया गया, किन्तु जब बिल अदा नहीं किया गया तो बिजली विभाग के द्वारा बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है।
बार-बार देयक भुगतान के लिये कहे जाने के बाद भी जब बिल अदा नहीं किया गया तो शाला की बिजली काट दी गयी है.
सरफराज कुरैशी,
कनिष्ठ अभियंता,
बिजली विभाग.