(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर की सीमा से लगे ग्राम पलारी चांवड़ी स्थित सिद्ध शनिधाम शनि मंदिर में सावन मास के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पूजा पाठ करने के लिये पहुँच रहे हैं।
शनि मंदिर पुजारी शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सावन मास के अवसर पर यहाँ प्रतिदिन पूजन पाठ जारी है। शनिवार को दोपहर ग्राम घुनई छपारा से योगेश्वर प्रताप भलावी, सिमरत उईके, प्रतिमा, अयोध्या भलावी, कृतिका, सुनील, मान सिंह आदि पूजा करने पहुँचे।