(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों के चोरी गये मोबाईल्स को उनके स्वामियों को वापस दिलवा दिया।
शुक्रवार 09 अगस्त को कोतवाली पुलिस के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। इस दौरान 30 ऐसे लोगों के मोबाईल सायबर सेल की सहायता से वापस लौटाये गये जो लोगों के पास से खो गये थे। बताया गया है कि चोरी गये इन मोबाईल का उपयोग जिनके द्वारा किया जा रहा था उन्हें पुलिस के द्वारा समझाईश दी गयी जिसके बाद चोरी के मोबाईल वापरने वालों ने उन्हें पुलिस के पास जमा कर दिया।
इस कार्यवाही में सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, आरक्षक सुन्दर श्याम तिवारी और आरक्षक अजय बघेल की अहम भूमिका रही।