(टूप सिंह पटले)
अरी (साई)। भले ही रेत के खनन पर पाबंदी लगी हो पर क्षेत्र में रेत का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोकलपुर, मोहगाँव, शुक्ला, दांेदीवाड़ा, ताखला सहित अनेक ग्रामों से रेत माफियाओं के द्वारा दिन दहाड़े नदी, नालों से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर गाँवों में इनका भण्डारण किया जा रहा है। इसके बाद इनके द्वारा इस भण्डारित रेत को बेचा जा रहा है।
मजे की बात यह है कि रेत का परिवहन अरी थाने के सामने से भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस मामले में शांति समिति की बैठक के दौरान जब थाना प्रभारी से लोगों ने रेत के अवैध खनन को रोकने की दिशा में पहल करने की बात कही थी तब उनके द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया था कि रेत का खनन अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।
3 thoughts on “धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत उत्खनन”