(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। जूही अपने परिवार के साथ पर्सनल टाइम स्पेंड कर रही हैं।
अब हाल ही में जूही ने अपनी सास के लिए कुछ ऐसा किया कि हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। जूही ने दरअसल, अपनी सास के बर्थडे पर 1000 पौथे लगाए हैं। जूही ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। जूही ने अपनी सास सुनैना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी सासू मां सुनैना के लिए उनकी बर्थडे पर 1000 पौधे। भगवान की कृपा हमेशा मुझ पर है।‘
जूही ने आगे लिखा, ‘जब भू मुझे लगा कि मेरी दुनिया खत्म होने वाली है, तो उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। जब भी मैं कहीं खो जाती थी तो वो हमेशा मेरे पास होती थी।‘
बता दें जूही ने साल 1995 में एक्ट्रेस जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जूही और जय के 2 बच्चे हैं जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता।