(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। माईनिंग विभाग के द्वारा घंसौर के पास रेत के अवैध परिवहन पर एक डंपर जप्त कर उसे थाने में खड़ा कराया गया है।
विभाग के निरीक्षक शिवपाल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को बिनैकी रोड पर डंपर क्रमाँक एमपी 49जी 0580 को रोका गया। उसमें रेत भरी मिली। उसके दस्तावेज नहीं होने पर डंपर को जप्त कर लिया गया। वाहन मालिक कहानी निवासी चंद्रशेखर राय पर 50 हजार का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।