(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कुरई थाना क्षेत्र में एक वृद्ध भालू के हमले में घायल हो गया। घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।
ग्राम पुलपुला निवासी हंसलाल (65) पिता चैतराम मंगलवार की सुबह जंगल के समीप स्थित खेत में बैलों को चराने के लिये गये हुए थे। उसी दौरान वहाँ छुपे बैठे एक भालू ने हंसलाल के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिये हंसलाल पेड़ पर चढ़ गया लेकिन भालू भी पेड़ के ऊपर जा पहुँचा और उसने हंसलाल के पैर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
यह घटना देखकर आसपास उपस्थित लोगों ने जब शोर मचाना आरंभ किया जब जाकर हंसलाल को बचाया जा सका। घायल हंसलाल को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है।