शीत कालीन फुटबाल प्रतियोगिता
(खेल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिला फुटबाल संघ सिवनी द्वारा स्थानीय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शीत कालीन फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत फाईनल मैच का आयोजन बुधवार 15 जनवरी को किया जायेगा।
मंगलवार को प्रथम सेमी फाईनल मैच आजाद क्लब एवं रब्बानी स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया। संघर्ष पूर्ण खेले गये इस मैच में रब्बानी स्पोर्टिंग की ओर से जुुबैर खान ने 01 गोल मारकर अपनी टीम को फाईनल में खेलने की पात्रता दिला दी। इस मैच में खेल भावना के प्रतिकूल आचरण करने पर रब्बानी स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी तल्हा खान तथा दानिश खान को मैच रैफरी विनोद शर्मा ने चेतावनी बतौर पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के सहायक निर्णायक नितिन भलावी एवं अमन चौहान थे।
दूसरा सेमी फाईनल मैच इलेवन स्टार क्लब एवं ज्यारत स्पोटर््स के मध्य खेला गया जो पूरे समय तक गोल रहित बराबर रहा। फलस्वरूप टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें भी दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबर रहीं। इसके बाद सडन डेथ पद्धति को अपनाने का निर्णय निकाला गया, जिसमें इलेवन स्टार क्लब के रीतेश ठाकुर द्वारा मारे गये गोल से इलेवन स्टार विजयी रही।
टाई ब्रेकर में ज्यारत की ओर से जुबैर खान एवं शेख मोहसीन ने 1-1 गोल किया जबकि इलेवन स्टार क्लब की ओर से निशांत चौहान एवं भूपेन्द्र करोसिया ने 1-1 गोल किया। इस मैच के निर्णायक मनीष कमलेश थे जबकि सहायक निर्णायक की भूमिका रेहान खान एवं विनोद शर्मा ने निभायी।
बुधवार को बेबीलीग का अंतिम मुकाबला दोपहर 02 बजे से नेहरू स्पोर्ट्स क्लब केवलारी एवं पेेंथर क्लब के मध्य होगा। बेबी लीग के फाईनल मैच में इलेवन स्टार व्हाईट का मुकाबला केवलारी एवं सिवनी के विनर से 04 बजे होगा। सीनियर वर्ग का फाईनल मैच इलेवन स्टार क्लब एवं रब्बानी स्पोर्टिंग क्लब के मध्य पौने 03 बजे से खेला जायेगा।
3 thoughts on “रब्बानी व इलेवन स्टार के बीच फाईनल आज”