दोगुना से ज्यादा बढ़ गया देश का व्यापार घाटा . . .

(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। देश का व्यापार घाटा (ट्रेड डेफिसिट) इस साल अगस्त में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 27.98 बिलियन डॉलर रहा है। यह बात कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की तरफ से बुधवार को जारी किए गए डेटा में कही गई है।
अगस्त 2022 में देश से होने वाला एक्सपोर्ट 1.62 पर्सेंट बढ़कर 33.92 अरब डॉलर का रहा है। पिछले साल अगस्त में ट्रेड डेफिसिट 11.71 बिलियन डॉलर था। अगस्त 2022 में इंपोर्ट 37.28 पर्सेंट बढ़कर 61.9 बिलियन डॉलर रहा है।
अप्रैल-अगस्त 2022-23 के दौरान एक्सपोर्ट 17.68 पर्सेंट की ग्रोथ के साथ 193.51 बिलियन डॉलर रहा है। वहीं, चालू वित्त वर्ष के पांच महीने में इंपोर्ट 45.74 पर्सेंट बढ़कर 318 बिलियन डॉलर रहा है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त पीरियड में ट्रेड डेफिसिट (व्यापार घाटा) बढ़कर 124.52 बिलियन डॉलर रहा, जो कि साल 2021 की समान अवधि के दौरान 53.78 बिलियन डॉलर था।
इस बीच, डोमेस्टिक रेटिंग एजेंसी इकरा का कहना है कि हायर मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट के कारण सितंबर क्वॉर्टर में देश का करेंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) बढ़कर जीडीपी का 5 पर्सेंट पहुंच सकता है। इकरा ने एक नोट में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में करेंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) 41-43 बिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच सकता है। इसके FY23 की पहली तिमाही में 30 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है। FY23 की दूसरी तिमाही में यह GDP का 5 पर्सेंट पहुंच सकता है, जो कि FY12 की तीसरी तिमाही से दूसरा सबसे ज्यादा होगा।