झूठी शिकायत के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश जारी

फर्जी / झूटी / निराधार अथवा शासन का समय व्‍यर्थ करने हेतु लगाई गई सीएम हेल्‍पलाईन के शिकायतकर्ताओं पर सख्‍त सीईओ जिला पंचायत
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सीएम हेल्प लाईन में की गई शिकायतों की जांच की जाकर अगर वे झूठी पाई जाती हैं तो उन पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा दिए गए हैं।
जिला पंचायत सिवनी द्वारा सीएम हेल्‍पलाईन पर बार-बार एक ही शिकायतकर्ता एवं मोबाईल नम्‍बर से 50 से अधिक बार लगाई गई शिकायतो पर जनपद पंचायत लखनादौन में माह जनवरी 2022 से आज दिनांक तक श्री अजय स्‍थापक 8717672355 के द्वारा 143शिकायते, श्री राम – राम 9584783456 के द्वारा 73शिकायते, श्री अजय कुमार स्‍थापक 8821092556 के द्वारा 54 शिकायते, श्री राकेश यादव 9584298456 के द्वारा 51शिकायते लगाए जाने पर सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन निर्देशित किया गया कि, पोर्टल से इनकी शिकायतों की सूची निकालते हुए शिकायतों का अध्‍ययन करेंएवं यद्यपि शिकायतें फर्जी / झूठी / निराधार अथवाशासन का समय व्‍यर्थ करने हेतु लगाई जाती है, तो इनका परीक्षण करते हुए वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।