लखनादौन नगर परिषद में निर्दलीय पार्षदों का कब्जा!

(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार शुक्रवार 30 सितम्बर को नगर परिषद लखनादौन की मतगणना शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। मतगणना उपरांत नगर परिषद के 15 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
ये हुए निर्वाचित :- मतगणना में वार्ड क्रमांक- 01 से देवकी कुमार झारिया विजयी हुए, इन्हें कुल 355 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी गंगोत्री चन्द्रप्रकाश को 344 मत प्राप्त हुए। इसी तरह वार्ड क्रमांक- 02 से सीताराम चौकसे विजयी हुए, इन्हें कुल 443 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी ललित गोल्हानी को 317 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 03 से श्रीमती वर्षा गोल्हानी विजयी हुई, इन्हें कुल 662 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी शोभा राजपूत को 612 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 04 से विजुषा राजपूत विजयी हुई, इन्हें कुल 854 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुषमा पाठक को 296 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 05 से मंजू किसन साहू विजयी हुई, इन्हें कुल 496 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष शर्मा को 166 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 06 से संगीता गोल्हानी हुई, इन्हें कुल 206 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अन्नपूर्णां तिवारी को 182 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 07 से रमनलाल यादव विजयी हुए, इन्हें कुल 601 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रंजीत साहू को 477 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 08 से संजय शुक्ला विजयी हुए, इन्हें कुल 185 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रूपेन्द्र यादव को 170 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 09 से अनीता जैन विजयी हुई, इन्हें कुल 172 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल चौरसिया को 151 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 10 से श्रीमती वर्षा जैन विजयी हुई, इन्हें कुल 250 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मीना जैन को 204 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 11 से ममता सोनी विजयी हुई, इन्हें कुल 152 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी दुर्गेश गोल्हानी को 98 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 12 से श्रीमती मीना गोल्हानी विजयी हुई, इन्हें कुल 301 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता ठाकुर को 148 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 13 से सविता कुमरे विजयी हुई, इन्हें कुल 220 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती रेशमा परते को 187 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 14 से गेंदलाल सहलाम विजयी हुए, इन्हें कुल 367 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक उइके को 314 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक- 15 से जिनेश बकोड़े विजयी हुए, इन्हें कुल 280 मत मिले तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सानू बकोड़े को 136 मत प्राप्त हुए।