ये लड़की हजारों फुट ऊंची बिल्डिंगों पर खिंचवाती है फोटो

 

 

 

 

 

आज का दौर सेल्फी और फोटो कैप्चर करवाने का है क्योंकि जहां देखो वहां सेल्फी या फोटो कैप्चर की जा रही है। आप भी सेल्फी (selfie) लेते होंगे, कभी किसी खास मौके पर तो कभी यूं ही। लेकिन हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फोटो खिंचवाने का बेहद शौक है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इसमें नया क्या है वो तो लगभग हर किसी को होता ही है, तो चलिए आपको बताते हैं इसमें आखिर ऐसी खास बात क्या है।

एंजेला निकोलाऊ (angela nikolau) नाम की लड़की को फोटो खिंचवाने का बेहद शौक है। लेकिन सबसे खास बात ये कि इन्हें सबसे ऊंची-ऊंची इमारतों पर चढ़कर फोटो कैप्चर करवाना अच्छा लगता है। इनकी उम्र 26 साल है। दरअसल, इस फोटो शूट को Rooftopping कहते हैं। ये नया ट्रेंड है। इसमें ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों के ऊपर चढ़कर फोटो क्लिक करवाई जाती है। हालांकि, इसमें खतरा भी काफी है कहीं थोड़ा भी इधर-उधर हुआ तो जान भी जा सकती है। लेकिन फिर भी एंजेला इसे करवाती हैं।

एंजेला ने बताया कि जब उनकी दादी को ये पता चला कि वो इस तरह से तस्वीरें खिंचवाती हैं तो वो डर गई। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दादी से झूठ बोल दिया कि ये फोटो फोटशॉप की हैं। अपने इंस्टाग्राम ( Instagram ) अकाउंट पर एंजेला फोटो साझा करती हैं। इनके पिता मॉस्को ( Moscow ) की एक सर्कस में काम करते थे। पिता ने ही बचपन से अपनी बेटी को निडर बनाया और अब एंजेला भी सर्कस से जुडी़ हुई है।

(साई फीचर्स)

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.