कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की हुई हिमोग्लोबिन की जांच

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. रुचिका यदु के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की संरक्षिका एवं प्राचार्य प्रो. अमिता पटेल के मार्गदर्शन में रक्त परीक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, महिला एवं बाल विकास प्रकल्प द्वारा महाविद्यालय में एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव, श्री सुबोध बाझल, श्रीमती दीपा मालू एवं शताब्दी बाझव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को रक्त की कमी से होने वाले विकार, उनके कारको एवं रक्त की कमी से होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु घरेलू उपचार संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती कल्पना इंगले, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.