हमारे जीवन के लिए पानी काफी जरूरी है। बिना पानी ( water ) के जीवन कैसा होगा ये सोचकर भी डर लगता है। अमूमन दिन में कई लोग काफी तो कई लोग कम पानी पीते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो पहले तो नाक से पानी पीता है और फिर उसी पानी को आंख से बाहर निकालता है। हैरान मत होइए क्योंकि ये बिल्कुल सच है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने ये कैसे करते हैं।
सिर्फ आंख से पानी बाहर निकालते ही नहीं हैं, बल्कि वो आंख से ही पौधों को पानी भी देते हैं। साथ ही वो दूध को मामला चीन ( China ) का है। जहां के रहने वाले Zhang Yilong ये कमाल करते हैं। वो कुंग फू मास्टर हैं और अपने इस काम से सबको चौंका रहे हैं। उन्होंने ये कुंग फू ( Kung Fu ) की पुरानी तकनीक के द्वारा सीखा है। हालांकि, Zhang का साफतौर पर कहना है कि इसको कोई भी घर में न करें क्योंकि इससे जान जाने का खतरा है। Zhang भी नाक से ही पीते हैं। वो अपनी आंख से इतनी तेज पिचकारी मारते हैं कि कम सम कम 5.5 फीट दूर तक पानी को फेंक देते हैं।
यही नहीं Zhang कई तरह के करतब करते रहते हैं। साल 2014 में भी वो चर्चा का विषय बने हुए थे। जब उन्होंने अपनी नाक से एक कार ( car ) को खींचा था। वो बताते हैं कि उन्हें नाक से पानी पीने और फिर उसे आंख से बाहर निकालने में 10 साल का समय लग गया। वहीं अब Zhang अपने इस काम से पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.