(ब्यूरो कार्यालय)
ग्वालियर (साई)। ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के मार्फत होटलों में रूम बुकिंग से मिलने वाली रकम पर होटल संचालक टीडीएस काटकर आयकर विभाग में जमा नहीं कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन स्थित होटल एंबियंस पर आयकर विभाग द्वारा किए सर्वे में यह बात निकलकर आई है।
होटल के डायरेक्टरों ने चार ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के मार्फत चार साल में रूम बुकिंग से करीब 8.03 करोड़ रुपए कमाए। लेकिन बुकिंग से मिलने वाली रकम पर पांच फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्ट एट सोर्स) करीब एक करोड़ रुपए काटकर आयकर विभाग में जमा नहीं किया। आयकर विभाग ने टैक्स और पेनाल्टी को ब्याज सहित जमा करने के आदेश होटल संचालकों को दिए हैं। जानकारों के अनुसार इस कार्रवाई के बाद अब ऑनलाइन रूम बुकिंग लेने वाले दूसरे छोटे-बड़े होटल भी आईटी के टारगेट पर आ गए हैं।
रेलवे स्टेशन स्थितहोटल एंबियंस, रेलवे द्वारा एक प्राइवेट फर्म को लीज पर दिया गया है। इसे पांच लोग मिलकर चला रहे हैं। होटल के डायरेक्टरों ने वित्त वर्ष 2015-16 से लेकर वित्त वर्ष 2018-19 तक ऑनलाइन रूम बुकिंग ली थी। इससे 8.03 करोड़ रुपए की कुल आय हुई।