(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में घरेलू एवं कृषि विद्युत सप्लाई सहित अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में शत प्रतिशत घरेलू कनेक्शन की सप्लाई 24 घंटे तक तक की जाए, विद्युत कटौती की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए तथा फेल ट्रांसफॉर्म को निर्धारित समय सीमा में बदल जाए।इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने कृषि कनेक्शन में निर्धारित 10 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में श्री सिंघल ने मुख्यमंत्री बिल माफी योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया की जिले में योजना अंतर्गत 1.25 लाख कनेक्शन में पात्रता अनुसार 25 करोड रुपए की राशि स्थगित की गई है। उक्त बैठक में अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री एमपीईबी सहित अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।