(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। भारत के सबसे लोकप्रिय इंस्टेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एक साथ कई बदलाव किये हैं। व्हाट्सएप लगातार प्रयोग कर रहा है ताकि वो अपने यूजर्स के बीच हमेशा उपयोगी बना रहे और कोई दूसरा उसका स्थान न ले पाये।
अब व्हाट्सएप स्टेटस फीचर के डूडल मेकर ऑप्शन में ऑफिशियल इमोजी की टेस्टिंग कर रहा है। डब्लूए बीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप 2.19.106 बीटा वर्डन में व्हाट्सएप ने डूडल मेकर से पुराने इमोजी को हटाने का फैसला किया है। व्हाट्सएप के 2.19.110 वर्जन में नया डूडल यूजर इंटरफेस दिया गया है और इमेज एडिटर में इसे यूज किया जा सकता है। हालांकि ये इमोजी व्हाट्सएप इंटरफेस की इमोजी से अलग हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप के कुछ नये ऑफिशियल स्टीकर्स भी आ रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय से व्हाट्सएप स्टीकर्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं और इसमें थर्ड पार्टी का सपोर्ट भी दिया गया है। व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स फेसबुक मैसेंजर से इंस्पायर हैं, क्योंकि व्हाट्सएप अब फेसबुक की ही कंपनी है। व्हाट्सएप ने हाल ही में 30 ऑडियो फाईल एक साथ सेंड करने का ऑप्शन दिया है। इससे पहले एक बार में यूजर्स सिर्फ एक ही ऑडियो फाईल्स भेज सकते थे। इसके साथ ही कंपनी अब एंड्रॉयड स्मार्ट फोन्स के लिये भी बायोमीट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
व्हाट्सएप ने पहले ही आईफोन के लिये बायोमीट्रिक ऑथेन्टिकेशन का सपोर्ट दिया है यानी अब एपल आईफोन यूजर्स टच आईडी और फेस आईडी व्हाट्सएप अनलॉक कर सकते हैं। अब जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिये भी ये सपोर्ट दिये जाने की उम्मीद है।
व्हाट्सएप से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स की प्राईवेसी के लिये फायदेमंद होगा। ये फीचर स्क्रीन शॉट ब्लॉक करने वाला है। यानी अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और वो आपकी चैट का स्क्रीन शॉट लेना चाहता है ऐसे में आप ये फीचर ऑन कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर के तहत न तो सेंडर और न ही रिसीवर स्क्रीन शॉट ले सकेंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.