(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी सिवनी श्री विनोद खटीक के निर्देशन में अवैध शराब के प्रचलन पर अंकुश लगाए जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार गश्त एवं दबिश कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में विगत दिवस को आबकारी दक्षिण वृत्त में 02 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं और सांयकाल गश्त के दौरान शहर वृत्त में 03 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं। इस प्रकार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 05 आपराधिक प्रकरण सुनीता वर्मा पति दशरथ वर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी गंज वार्ड सिवनी राजकुमारी यूईके पत्नी ओम प्रकाश उम्र 40 साल निवासी गंज वार्ड सिवनी एवं कौशल ठाकुर आत्मज केवल प्रसाद उम्र 36 साल निवासी डूंडा सिवनी सियावती बाई पत्नी चंबू सिरसाम उम्र 52 वर्ष निवासी चुराई टोला कुरई एवं शिवकुमार आत्मज गोविंद भलावी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना कुरई के विरुद्ध कायम किए गए हैं। कार्यवाही में कुल 35 लीटर अवैघ हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 12 बोतल विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग व्हिस्की जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रुपए है। आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल एवं सुश्री खुशबू प्रिया मरावी तथा आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवकराम भलावी, मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.