(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला आयुष अधिकारी डॉ यशवंत माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 का सेवन अधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा है।
मलेरिया की रोकथाम के लिए औषधि बहुत ही प्रभावी रही है। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से इस वर्ष जिले के चिन्हित 23 ग्राम में होम्योपैथी औषधि का वितरण घर- घर जाकर किया जा रहा है।
ग्राम की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों को दवा का सेवन कराया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में 18 जुलाई, 25 जुलाई एवं 01 अगस्त एवं द्वितीय चरण में 22 अगस्त, 29 अगस्त एवं 5 जुलाई को दवा खिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि गुरूवार 18 जुलाई को प्रथम खुराक की दवा दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी श्री रामजी भलावी द्वारा भी गोपालगंज विकासखंड के ग्राम झील पिपरिया एवं चोरगरठिया पहुंच कर अभियान की मॉनिटरिंग की गई।