(संजय कुंदन)
आजकल समाज और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में एक शब्द बार – बार आ रहा है – मिलेनियल्स। इसका आशय उस पीढ़ी से है, जो 1990 से 2000 के बीच पैदा हुई। यानी 20 से 30 वर्ष के नौजवान। ये जीवन के अहम पड़ाव पर हैं और ये ही देश के भावी कर्णधार हैं। देश और समाज को बनाने, उसका भविष्य तय करने की जिम्मेदारी इन्हीं पर है। यह अकारण नहीं है कि देश की हर राजनीतिक पार्टी इनके मन – मिजाज को पढ़ना चाहती है। पूरा बिजनेस जगत भी इन्हें टटोलने में लगा है। आए दिन तमाम सर्वे एजेंसियां इनके बीच सर्वेक्षण कर रही हैं। वे जानने को उत्सुक हैं कि भारत के मिलेनियल्स देश और समाज के बारे में क्या सोचते हैं? वे कैसा जीवन जीते हैं। उनका खानपान और आदतें क्या हैं?
हाल के कुछ सर्वक्षणों पर नजर डाले तो इनके बारे में बहुत कुछ पता चलता है। मिलेनियल पीढ़ी की सोच और उपभोग की आदतें पिछली सारी पीढ़ियों से बहुत अलग हैं। यह जीवन का पूरा मजा लेने वाली जेनरेशन है, जो वर्तमान में जीना चाहती है। भविष्य उसके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। इस पीढ़ी को अपना मकान नहीं चाहिए। न ही कार खरीदने में उसकी कोई रुचि है। किसी चीज का मालिक होना उसके लिए बड़ी बात नहीं। अहम है उस चीज का सुविधाजनक उपभोग। वह फ्लैट या गाड़ी बुक कराने के बजाय छुट्टियों का मजा लेने के लिए घूमना – फिरना चाहती है। इस पीढ़ी के लोग टूरिज्म पर ठीक – ठाक खर्च कर रहे हैं। ऑफिस या कहीं और जाने के लिए उन्हें ऐप के जरिए कैब बुला लेना ज्यादा मुफीद लगता है। गाड़ी खरीदकर उसकी मेंटिनेंस और पार्किग के झंझट में ये नहीं फंसना चाहते।
गोल्डमैन सैक्स ने 2017 में मिलेनियल्स पर एक स्टडी रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक हम तेजी से शेयरिंग इकॉनमी की तरफ बढ़ रहे हैं। 25 साल बाद कार शेयर करना एक आम चलन बन जाएगा और कार खरीदना असाधारण बात हो जाएगी। वर्कप्लेस तो अभी ही शेयर किए जा रहे हैं, खासकर स्टार्टअप्स के बीच। एक ही कमरे में दो कंपनियों के दफ्तर, दिन में कोई और रात में कोई और! इसी तरह किराये के मकान में रहना मिलेनियल्स के लिए कोई चिंता की बात नहीं। यह पीढ़ी मानकर चलती है कि आज इस शहर में हैं, कल किसी और शहर में रह सकते हैं। शहर ही क्यों, मुल्क भी कोई और हो सकता है। सबसे बड़ी बात यह कि मां – बाप के साथ रहने में भी उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि ज्यादातर मिलेनियल्स इकलौते हैं या ज्यादा से ज्यादा उनका कोई एक सहोदर है – भाई या बहन। ऐसे में मां – बाप से उनका जुड़ाव कहीं ज्यादा है। मां – बाप भी चाहते हैं कि बच्चे साथ रहें लेकिन अपने जीवन में वे स्वतंत्रता को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं, लिहाजा अक्सर पैरंट्स को ही इनके अनुसार चलना पड़ता है।
स्वतंत्रता मिलेनियल्स के लिए इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इन्हें नौकरी का स्थायित्व उबाऊ लगता है और ये अस्थायी नौकरी या फ्रीलांसिंग को ज्यादा बेहतर मानते हैं। ब्रिटेन स्थित ऑनलाइन मार्केट रिसर्च फर्म यूगोव और मिंट के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत के ज्यादातर मिलेनियल्स फ्रीलांसिंग पसंद करते हैं। डेलॉयट के अंतरराष्ट्रीय सर्वे में भी यही बात उभरकर आई थी। उसमें भारत के 94 फीसदी मिलेनियल्स ने फ्रीलांसिंग को बेस्ट ऑप्शन बताया था। मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन द्वारा की गई स्टडी भी यही कहती है। आज कई भारतीय नौजवान वेब एंड मोबाइल डिवेलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, डेटा एंट्री, इंटरनेट रिसर्च, अकाउंटिंग और कंसल्टेंसी के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग कर रहे हैं। कई युवाओं ने मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़कर अपना स्टार्ट – अप शुरू किया है।
मिलेनियल पीढ़ी न सिर्फ सपने देखती है बल्कि उसे सच करने के लिए खूब मेहनत भी करती है। वह अपनी जरूरतों के लिए दूसरों का मुंह देखने के बजाय सारे इंतजाम खुद ही करने में यकीन रखती है। अपनी शादी तक के लिए पैसे जुटाने में उसे संकोच नहीं होता। डिजिटल लेंडिंग प्लैटफॉर्म इंडियालेंड्स के अनुसार देश के युवा सबसे ज्यादा लोन अपनी शादी के लिए लेते हैं। 2018 – 19 में इस आयु वर्ग के 20 प्रतिशत नौजवानों ने शादी के लिए ऋण लिया। इसके बाद पर्यटन यानी घूमने – फिरने का नंबर आता है, जिसके लिए 19 फीसदी लोन लिए गए। 11 फीसदी ने अपना स्टार्ट – अप शुरू करने के लिए लोन लिया और 7 प्रतिशत ने लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें जुटाने के लिए कर्ज मांगा। युवाओं के लोन की मात्रा साल दर साल बढ़ती ही जा रही है।
इस पीढ़ी ने तकनीक के बीच ही आंखें खोली हैं। सेलफोन के जरिए पूरी दुनिया उसकी उंगलियों पर रहती है। मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के अनुसार वह दिन दूर नहीं जब मिलेनियल पीढ़ी के बीच स्मार्टफोन की मौजदूगी 100 फीसदी होगी और सारे नौजवान खाने, खरीदारी करने, टिकट बुक कराने के लिए ऐप्स का इस्तेमाल करेंगे। यह पीढ़ी अच्छे स्वास्थ्य के लिए भारी खर्च करने का इरादा रखती है। एक शोध के मुताबिक 36 फीसदी भारतीय मिलेनियल्स के स्मार्टफोन में फिटनेस ऐप हैं। 45 पर्सेंट चाहते हैं कि वे हर हाल में स्वस्थ रहें। 60 प्रतिशत स्मोकिंग के खिलाफ हैं और 21 प्रतिशत शराब के। मिलेनियल्स पर्यावरण और समाज को लेकर जागरूक हैं। 2017 के डेलॉइट मिलेनियल्स सर्वे के अनुसार जापान और यूरोप की तुलना में अधिक भारतीय युवाओं ने कहा कि अपनी जिंदगी में वे अपने पिता की तुलना में ज्यादा खुश रहेंगे। दरअसल आज की जेनरेशन पर पिछली पीढ़ी जितना दबाव नहीं है। यह असुरक्षा बोध से मुक्त है। इस पीढ़ी के नौजवानों के मां – बाप ने इनके लिए जीवन की बुनियादी चीजें पहले ही जुटा रखी हैं, इसलिए ये किसी भी तरह का जोखिम लेने में सक्षम हैं।
(साई फीचर्स)