(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। उपसंचालक पेंच टाइगर रिजर्व ने जानकारी देकर बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में 107 गांव है और बफर क्षेत्र के बाहर के 23 और ऐसे गांव हैं। जिनकी समितियां पेंच टाइगर रिजर्व से सबंद्ध है। इस प्रकार पेंच टाइगर रिजर्व में 130 इको विकास समितियां है और इनसे जुड़े ग्रामीण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पेंच प्रबंधन से जुड़ाव महसूस करते हैं। इनमें से अधिकांश गांव अत्यंत दुर्गम वन क्षेत्र में है और इसीलिए इनमें स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता नगण्य है। इन ग्रामों और इनमें रहने वाले ग्रामीणों की इसी कठिनाई को समझते हुए पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने यूनिटी बैंक ऑफ स्मॉल फाइनेंस और आशा हॉस्पिटल, कामठी के साथ मिलकर ग्रामों में लगने वाले एक दिवसीय स्वास्थ्य चेकअप एवं दवाई वितरण वाले स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है।
आयोजित शिविर कार्यक्रम का प्रथम चरण दिसंबर एवं जनवरी माह में हुआ था, जब कुल 112 ग्रामों में समूह बनाकर कुल 39 स्वास्थ्य कैंप लगाए गए थे और उन स्वास्थ्य कैंपों में 3145 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की गई थी। इस स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण मई माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ और वर्तमान में प्रगतिरत है। प्रथम चरण के अनुभव से सीख लेकर द्वितीय चरण में सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर में कम से कम एक महिला डॉक्टर अवश्य हो एवं ग्रामों में इस प्रकार से समूह बनाए गए कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने के लिए 2 किलोमीटर से ज्यादा ना जाना पड़े। द्वितीय चरण में 27 ग्रामों हेतु 14 शिविर पूर्ण हो चुके हैं और अभी 1076 रोगियों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया जा चुका है। द्वितीय चरण की विशेष बात यह है कि महिला डॉक्टर की उपस्थिति के कारण शिविर में महिलाओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत अधिक है। इसके अतिरिक्त प्रथम चक्र में जहां प्रति गांव उपचार का लाभ लेने वाले ग्रामीणों की संख्या 28 थी, वहीं अभी तक दूसरे चरण में प्रति ग्राम उपचार लेने वाले ग्रामीणों की संख्या 39 है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.