(सुधीर मिश्र)
निदा फाज़ली ने लिखा है-
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
धूप में निकलना सबके लिए जरूरी नहीं होता। अगर वह सरकारी आदमी है, तब तो बिल्कुल नहीं। कुछ साल पहले की बात है। एक सरकारी कॉलोनी में रिहायश थी। ज्यादातर सचिवालय के बाबू या आईएएस-पीसीएस वहां रहते थे। पत्नी और बच्चे अक्सर उलाहना देते कि पड़ोसियों के बच्चों को लाल-नीली बत्ती वाली कारें स्कूल के लिए लेने आती हैं, जबकि हमें रिक्शे से जाना पड़ता है। बड़ी मुश्किल से समझा पाता कि बेटा सरकारी व्यवस्थाएं अब भी अंग्रेजों के सिस्टम से चलती हैं। मेयर-कलेक्टर के साथ रहने वाले दरबान, अर्दली तक ऊंची पगड़ी लगाते हैं। खुद साहब लोग ऐसे क्लबों में जाते हैं, जहां भारतीय परिधान व चप्पल पहनने वालों का दाखिला नहीं होता। अब ऐसे में सरकारी लोगों से हम गरीबों का क्या मुकाबला।
घर के लोग थे, समझ गए। अभी यूपी के वित्त मंत्री को न जाने क्या सूझी है। सरकारी गाड़ियों के खर्च कम करना चाह रहे हैं। अच्छे-खासे गाड़ियों के सिस्टम को बदलने की कोशिश में हैं। अभी हर साल सरकारी गाड़ियों के सिर्फ रखरखाव और डीजल-पेट्रोल पर 632 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है। मतलब यूं समझिए कि इस खर्च में हर साल करीब साढ़े छह हजार नई कारें खरीदी जा सकती हैं। वे कारें जिनकी कीमत दस लाख के करीब हों। लगता है यही बात किसी ने मंत्रीजी को बता दी है। पीएम और सीएम की तरह वित्त मंत्री ने भी घर परिवार नहीं बनाया है।
अब यही वजह है कि वह घर परिवारवाले सरकारी बाबुओं, मंत्रियों और अफसरों की तकलीफ नहीं समझ पा रहे। इसमें बुजुर्ग हों या फिर 10-12 साल की सरकारी नौकरी वाले बाबू, उनका क्या दोष। उसने बीवी से लेकर बच्चों तक को बता रखा है कि सिर्फ दो नंबर और होते तो वह पीसीएस अफसर होता। एग्जाम तो एक ही होता है न। अब पद प्रोफाइल बदलने से अफसर की मानसिकता तो नहीं बदलती। लिहाजा, गाड़ी के लिए अधिकृत हों या न हों, इस्तेमाल जरूर करेंगे। नहीं करेंगे तो सरकारी रुतबा कैसा।
एक रिटायर्ड आईएएस अफसर को जानता हूं। नाम है विनोद शंकर चौबे। चौबेजी पिछली सदी के आखिरी दशक में एलडीए में तैनात थे। रिपोर्टिंग के सिलसिले में अपना जाना उधर होता रहता था। उनके एक पेशकार ने बताया कि साहब एकदम पागल हैं। उनका बेटा साइकल से कोचिंग जाता है। पत्नी को बाजार जाना होता है तो सरकारी बस से जाती हैं। मतलब, इस जमाने में जो ईमानदारी से चले, वह पागल। ऐसे ही एक विधायक हैं सुरेश श्रीवास्तव। एक बार चुनाव के दौरान वोटरों से पूछा कि किसे वोट दोगे तो कई लोग बोले- सुरेश श्रीवास्तव को नहीं देंगे। जो दो बार विधायक रहने के बाद अपनी मारुति वैन नहीं बदल पाया, वह हमारी तकदीर क्या बदलेगा?
बड़ी गाड़ियों, लम्बे काफिलों और गनर-शैडो वालों से हमारी जनता हमेशा अविभूत रहती है। साफ-सुथरी सियासत वाला भला क्यों पसंद आएगा। लिहाजा, साढ़े छह सौ करोड़ अगर कारों पर खर्च हो रहे हैं तो होने दीजिए। सोचिए, अगर आप ज्यादा ध्यान देंगे तो कितने लोगों की कमाई पर असर पड़ेगा। पुरानी एम्बेसडरों के रखरखाव के नाम पर वर्कशॉप वाले करोड़ों के बिल कैसे बनाएंगे। इन बिलों का अगर ऑडिट करेंगे तो पता नहीं कितने ऐसे सरकारी लोग फंसेंगे कि मंत्रीजी आप अपने ही लोगों की सिफारिश सुनते-सुनते परेशान हो जाएंगे। चलने दीजिए, आप भी कहां लगे हैं लोकशाही लाने में। पब्लिक राजशाही की आदी है। उसे राजा की तरह रहने वाले लोग ही पसंद हैं। हमने सिर्फ डेमोक्रेसी का चोला ओढ़ा है, आत्मा में राजतंत्र ही है। राजतंत्र में सरकारी लोग सरकारी गाड़ियों पर ही दौड़ेंगे, दौड़ने दीजिए। बाकी आप अपना मन गुलजार की इन लाइनों से बहलाइए-
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
(साई फीचर्स)