स्वस्थ यकृत मिशन के तहत नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर डिसीज की कलेक्टर कार्यालय परिसर में की गई स्क्रीनिंग

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि लीवर संबंधी बीमारियों की जागरूकता, प्रारंभिक पहचान, उपचार और रोकथाम के लिए प्रदेशव्यापी स्वस्थ यकृत अभियान सिवनी जिले में जिले में चलाया जा रहा है।

कलेक्टर कार्यालय सिवनी में स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 207 लोगों क लोगों का पंजीयन कर स्क्रीनिंग की गई। अभियान के तहत नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर डिसीज को शुरूआती स्थिति में ही पहचान कर यथोचित उपचार हेतु 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुरूष-महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग में उॅचाई, वजन, कमर की माप की गणना की जा रही है। फैटी लीवर के संभावित संदिग्ध श्रेणी के मरीजों की जानकारी संधारित की जा रही है।

डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि संभावित संदिग्ध लोगों में चिकित्सकीय सलाह पर अन्य जांचों के माध्यम से फैटी लीवर होने की संभावनाओं का पता लगाया जायेगा। मिशन के तहत प्रारंभिक स्क्रीनिंग में मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा बी.एम.आई., सी-बैक स्कोर एवं कमर का माप लिया जा रहा है। बी.एम.आई 23 से अधिक होने महिलाओं में कमर का माप 80 से.मी. एवं पुरूष में 90 से.मी. से अधिक पाये जाने पर आयुष्मान आरोग्यम मंदिर एवं पी.एच.सी. में चिकित्सक के पास जांच हेतु रेफर किया जायेगा। यह  स्क्रीनिंग सतत जारी रहेगी।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.