तो इसलिए आते हैं आंधी-तूफान

 

 

 

कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

मौसम ( weather ) भी अपना रंग समय-समय पर बदलता रहता है। कभी तेज गर्मी तो कभी सर्दी होती है। वहीं आंधी-तूफान भी बीच-बीच में आकर अपने होने का एहसास कराता रहता है। मंगलवार शाम को भी आंधी-तूफान आया। धूल भरी आंधी उठी और बाद में हल्की-फुल्की बारिश हुई। अब तक देशभर में आई आंधी-तूफान से 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि चिंता का विषय है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये आंधी-तूफान आखिर आता कैसे है। शायद नहीं, तो चलिए हम बताते हैं।

आंधी-तूफान ( Thunderstorm ) गर्मियों के मौसम में खासकर आते हैं। वैज्ञानिक ( scientist ) मानते हैं कि ठंडी हवाए काफी जल्दी तूफान में परिवर्तित हो जाती हैं और ये सब होता है डाउनबर्स्टके कारण। इसमें होता ये है कि तेज हवा का प्रेशर जमीन की तरफ बढ़ता है जो कि जमीन से टकराती है। ये बाहर की ओर धक्का मारती है, जिसके चलते ये तेज हवाएं तूफान में बदल जाती हैं। कई बार ये भारी नुकसान भी पहुंचाती है।

आंधी-तूफान काफी नुकसान पहुंचाता है। किसानों ( farmers ) की फसलें बर्बाद हो जाती हैं, कच्चे मकान या उनकी छतें गिर जाती हैं, सड़कों पर चलने वाले लोगों और वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही जिन लोगों को सांस की परेशानी होती है उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.