कौशाम्बी एसपी ने सुनी जन समस्याएं

(ब्यूरो कार्यालय)

कौशाम्बी (साई)। पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के बाद जैसे ही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव कार्यालय से बाहर निकले प्रार्थना पत्र लेकर फरियादी उनके पास पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कार्यालय के मैदान में ही खड़े होकर के फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।

एसपी के इस सरल स्वभाव की चर्चा होती रही पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। कार्यालय पहुंचे फरियादियों की समस्या को उन्होंने सुना और निस्तारण का उन्हें भरोसा दिलाया।

अधीनस्थों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण शिकायती पत्रों का निस्तारण कर पीड़ितों को न्याय दिया जाए इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले तमाम फरियादियों की समस्याओं को उन्होंने सुना तथा उनकी समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित थाना पुलिस को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये।