(ब्यूरो कार्यालय)
कानपुर (साई)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी के लिए आई फतेहपुर की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर एक कोचिंग संस्थान के दो शिक्षकों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना बीते साल दिसंबर 2022 की है। उस समय पीड़ित छात्रा की उम्र महज 17 साल की थी, वह एक छात्रावास में रह रही थी।
पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित छात्रा ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के लिए शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने अपने दोस्त के फ्लैट पर उसे आमंत्रित किया। उससे यह कहा गया था कि वहां पर अन्य छात्र भी रहेंगे। हालांकि, जब वह उनके बताये स्थान पर पहुंची तब उसे केवल साहिल सिद्दीकी ही मिला।
पीड़िता ने बताया कि साहिल ने उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद जब वह बेसुध हो गई, तब उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही उसने इस घटना की वीडियो भी बना लिया है। पीड़िता ने साहिल सिद्दीकी पर छह महीने से अधिक समय तक अपने फ्लैट में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा।
साहिल के साथ एक अन्य शिक्षक विकास पोरवाल ने भी कुछ महीने बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा ने का कि वह पुलिस के पास शिकायत करने डरती थी, क्योंकि इससे उसका परिवार खतरे में पड़ सकता है। उसकी मां जब कानपुर आई तो उसे लेकर गई। इसके बाद पुलिस से संपर्क करने का साहस मिला। पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों-साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर बलात्कार, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत आरोप लगाए गए हैं।