मड़पा में परिजनों ने प्रेमी संग जाते हुए पकड़ा तो सुबह फंदे पर मिली युवती की लाश परिजनों ने लगाया प्रेमी पर आरोप

(ब्यूरो कार्यालय)

गाज़ीपुर (साई)। सैदपुर थानाक्षेत्र के मड़पा गांव में युवती ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। इस मामले में परिजन एक गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप लगाया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मौत के पूर्व ही आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी पर बिठाया गया था। हुआ ये कि गांव निवासिनी 21 वर्षीय सोनी कुमार पुत्री स्व. बेहफू राम बीती रात खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी।

इसके बाद सुबह उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली। लोगों के अनुसार, युवती का प्रेम प्रसंग बड़गांव निवासी अन्य जाति के एक मेडिकल स्टोर संचालक से चल रहा था, जिस पर युवती के परिजनों को आपत्ति थी। मंगलवार को वो उसी युवक के साथ जा रही थी तो परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पुलिस चौकी पर बिठा लिया। वहीं मंगलवार की रात कमरे में गई युवती की बुधवार की सुबह फंदे पर लाश लटकी मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया।

सुबह करीब 6 बजे बेटी का फंदे पर लटका शव देखते ही मां निर्मला देवी चीखने लगी। परिजनों का आरोप है कि उसके प्रेमी के पास युवती की तस्वीरें थीं, जिनके दम पर वो उस पर दबाव डालता था। उनका आरोप है कि युवती की मौत में उक्त युवक का ही हाथ है, क्योंकि उसका पैर बिस्तर से छू रहा था। साथ ही उसके गले पर भी काफी गहरा निशान है। जबकि पुलिस ने बताया कि युवती की मौत के पहले ही आरोपी को पकड़कर पुलिस चौकी में बिठा दिया गया था।

बहरहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका 2 भाई व 3 बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता की 20 साल पहले ही मौत हो चुकी है।