(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शोहदा मोबाइल पर गंदा मैसेज वीडियो भेजता है। कई बार शोहदा युवती को धमका चुका है। मामले में युवती के भाई के तहरीर पर उतरांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जॉच में जुटी है।
युवती के भाई ने बताया कि शोहदा बीते कई महीनों से उसकी बहन के मोबाइल पर गंदा मैसेज व वीडियो भेज कर परेशान कर रहा है। बहन की शादी भी तय हो चुकी है। आरोपी के घर जाकर पीड़ित के भाई ने आरोपी के पिता, मां, भाई से जब शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी गई।
युवक ने यह भी धमकी दिया कि अगर दरवाजे पर बारात बुलाई तो किसी का खैर नहीं है। युवक की इस कार्य शैली से घर के परिजन भयभीत है। उतराव पुलिस आरोपी रिंकू यादव, पिता अनिल यादव, मां एवं भाई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।