(ब्यूरो कार्यालय)
भदोही (साई)। एक साल पहले एक तांत्रिक ने भूत-प्रेत भगाने का झांसा देकर महिला का रेप किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तांत्रिक को 14 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 16 हजार का जुर्माना लगाया है।
वहीं न्याय मिलने के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने सरकार की सराहना की है।बता दें कि पूरा मामला कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा का है। जहां एक महिला ने अपनी समस्या को लेकर एक तांत्रिक से संपर्क किया था। इस दौरान तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताया और फिर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
इतना ही हवसी तांत्रिक ने महिला को धमकाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की।वहीं घटना के बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिचा था। उसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया। अब न्यायालय ने आरोपी को 14 साल की सजा सुनाई है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.