आंध्र प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का तमगा

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2017-18 में आंध्र प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से नवाजा गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को ये पुरस्कार प्रदान किए। इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 76 पुरस्कार दिए गए। आंध्र प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र में चहुमुंखी विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला। गोवा और मध्य प्रदेश रोमांचक पर्यटन श्रेणी के साझा विजेता रहे।

उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रमोशन अनुकूल राज्य (बेस्ट फिल्म प्रमोशन फ्रैंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला। आईटी तकनीक के नए तरीके के इस्तेमाल के लिए तेलंगाना सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया। यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में नायडू ने कहा कि भारत में कारोबार करना आसान हो गया है और अब देश में अधिक संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कारोबार लालफीताशाही में फंस जाते थे। अब भारत में पर्यटकों का शानदार स्वागत किया जाता है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और विश्व पर्यटन संगठन के महासचिव जुराब पोलोलिकाश्विली भी इस अवसर पर मौजूद थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.