(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी की तारीख 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय लोगों की व्यापक मांग पर किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री को मिले करीब 2700 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी 3 अक्टूबर तक होनी थी।
बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, पार्श्व गायक कैलाश खेर सहित अनेक कलाकारों, नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नीलामी में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई थी। विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2,772 उपहारों की नीलामी की जा रही है। इनमें पगड़ी, शॉल, उनके चित्र (पोट्रेट), तलवारें आदि शामिल हैं।
पीएम मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की नीलामी
इन उपहारों की नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी, जिसे नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिजाइन किया है। नीलामी से प्राप्त राशि को ‘नमामि गंगे परियोजना’ के लिए दिया जाएगा, जो गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार की एक परियोजना है।
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी के लिए 14 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक की तारीख तय की गई थी। PM को मिले स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, जयपुर हाउस दिल्ली में अब 17 अक्टूबर 2019 तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक देखे जा सकते हैं।