फैजाबाद में होगी अयोध्या विवाद की मध्यस्थता

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। अवध के नवाबों की पहली राजधानी रहा फैजाबाद राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले का सम्मानजनक हल तलाशने के लिए मध्यस्थता का केन्द्र बनने जा रहा है।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा है कि शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला के नेतृत्व में मध्यस्थों की तीन सदस्यीय समिति अयोध्या से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित फैजाबाद में मध्यस्थता हेतु बैठकें करेगी। पीठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जाएं ताकि कार्यवाही तुरंत शुरू हो सके।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने आध्यात्मिक गुरू और ऑर्ट ऑफ लिविंगके संस्थापक श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पांचू को मध्यस्थता समिति का सदस्य बनाया है। कहा जाता है कि श्री श्री रविशंकर ने पिछले साल फैजाबाद और अयोध्या का दौरा करके विभिन्न पक्षों से बातचीत करके इस भूमि विवाद को सुलझाने का प्रयास किया था।