(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। संसद का बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलने की संभावना है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस बजट सत्र के दौरान नियमित बजट पेश किया जाएगा। बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई। बता दें कि मोदी कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली थी।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पांच जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट 1 फरवरी, 2019 को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.