(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में नए पदाधिकारियों की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। वर्ष 2025 के लिए हुए चुनाव में राघवेन्द्र मिश्रा को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि सचिव पद पर कुलदीप शुक्ला का चयन हुआ।चुनाव प्रक्रिया क्लब के संस्थापक संयोजक और चुनाव अधिकारी वीरेंद्र पाठक ने नामों की घोषणा की।
क्लब के संविधान के अनुसार हर वर्ष और अध्यक्ष और सचिव को बदल जाना होता है इसी क्रम में इस बार नए अध्यक्ष राघवेंद्र और कुलदीप चुने गए इसकी नामांकन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हुई 10 दिसंबर तक नाम वापसी की गई अध्यक्ष पद पर एकमात्र राघवेंद्र मिश्रा का नामांकन समर्थन हुआ सचिव पद पर दो व्यक्तियों का नामांकन समर्थन किया गया बाद में एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई और नए अध्यक्ष तथा सचिव का नाम कर समस्या घोषित कर दिया गया।
वर्तमान अध्यक्ष दिनेश तिवारी नए अध्यक्ष का माल्यार्पण कर बधाई दी। सचिव पद के लिए कुलदीप शुक्ला और सैयद मोहम्मद आमिर के नाम सामने आए थे। हालांकि, सैयद मोहम्मद आमिर ने कुलदीप शुक्ला को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया, जिससे शुक्ला का चयन सचिव पद के लिए तय हो गया।
नए अध्यक्ष और सचिव अब जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने बताया कि क्लब की परंपरा रही है कि हर वर्ष 12 दिसंबर में चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाती है।इस अवसर पर वीरेंद्र पाठक, दिनेश तिवारी, संदीप तिवारी, अनुपम शुक्ला, प्रवीण मिश्रा, सैयद मोहम्मद आमिर, आरव भरद्वाज, विकास मिश्रा, आशीष भट्ट, नितेश सोनी, मोहम्मद लईक, संतोष सिंह, वीजीत कुमार, शयमु कुशवाहा, जी एन वेश, आरिज़ खान, पंकज शुक्ला, अरशद नवाज़, सौरभ आकाश, गगन सिंह, शमशाद अहमद, अभिषेक गुप्ता, राजिक, आयुष श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, शकील खान, शिरीर गुप्ता, मिथिलेश पाठक अन्य वरिष्ठ सदस्यों समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। इस चुनाव ने क्लब की लोकतांत्रिक परंपराओं को एक नई ऊंचाई दी है, और अब नई टीम क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.