(ब्यूरो कार्यालय)
बगलकोट (साई)। कर्नाटक के बगलकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्रदेश की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की जमकर खिंचाई की। कर्नाटक की गठबंधन सरकार को मजबूर सरकार बताते हुए मोदी ने जनता से कहा, ‘मजबूत सरकार देखनी हो तो दिल्ली की ओर देखिए, मजबूर सरकार देखनी हो तो बेंगलुरु पर नजर डालिए।‘
कर्नाटक के सत्तारूढ़ गठबंधन में चल रही खींचतान की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘बीते 1 वर्ष से यहां नेताओं का जो नाटक चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हर हफ्ते में, किसी न किसी रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा है। इस नाटक के चक्कर में कर्नाटक में विकास के कार्य पूरी तरह ठप है।‘
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कमजोर बताते हुए मोदी ने कहा, ‘कमजोर मुख्यमंत्री रो रहा है और मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल हैं। वे जानते हैं कि उनके गिनती के दिन बचे हैं इसलिए उन्होंने राज्य को लूटना शुरू कर दिया है।‘
‘रोती रही कांग्रेस की मजबूर सरकार‘
मोदी ने न केवल कर्नाटक की मौजूदा सरकार की कमजोरियां गिनाईं बल्कि 2014 से पहले केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस सरकार को भी कमजोर बताया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की मजबूर सरकार के दौरान पाकिस्तान खुलेआम कहता था कि मेरे जेहादी हैं, कर लो क्या कर सकते हो? कांग्रेस की मजबूर सरकार रोती फिरती थी। लेकिन 2014 में जो मजबूत सरकार आपने बनाई, उसका परिणाम है कि आज हम पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकियों को मारते हैं और पाकिस्तान रोता फिर रहा है।‘
वोट बैंक की राजनीति
कांग्रेस और जेडीएस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘ये सिर्फ वोट बैंक के हित में सोचते हैं। पाकिस्तान में बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि इसकी ज्यादा चर्चा नहीं करनी है नहीं तो वोट बैंक नाराज हो जाएगा। कांग्रेस और जेडीएस वोट बैंक बगलकोट में है या बालाकोट में।‘
कांग्रेस पर समाज में भेदभाव बढ़ाने का आरोप
कांग्रेस पर समाज में अपने लाभ के लिए बंटवारे का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को हिंदुस्तान सही से पहचान चुका है। कांग्रेस पर जब भी अस्तित्व का संकट आता है तब वो समाज में बंटवारे का जहर भर देती है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी आपने देखा, कैसे आस्था के आधार पर भाई-भाई में दरार डालने का काम किया।‘
भ्रष्टाचार का मुद्दा
पहले की कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी का कहना था, ‘2014 से पहले की सरकार में कोई हेलिकॉप्टर घोटाला कर रहा था, कोई टूजी घोटाला, कोई कोयले की खानों में घोटाला, और कोई कर्जमाफी में रुपये कमाता था। पिछली सरकार घोटालों का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही थी।‘
अपनी उपलब्धियों की चर्चा
मोदी ने अपने पांच साल के शासन की उपलब्धियां भी गिनवाईं और इसे जनता के जबर्दस्त समर्थन का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर पॉलिसी आयुष्मान योजना भारत में शुरू की। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिया गया। 5 लाख रुपये तक की इनकम वालों को इनकम टैक्स में छूट दी। यह सब जनता के मजबूत समर्थन से हो पाया।‘