(ब्यूरो कार्यालय)
लखनऊ (साई)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर हमला जारी है। यूपी में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच गठबंधन हुआ है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला किया।
मायावती ने ट्वीट किया है, ‘केंद्र और यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की अति-गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन का चेहरा अब तक थोड़ा भी क्यों नहीं बदला है? पीएम श्री मोदी क्या नजर मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पाएंगे? दूसरों को बुरा कहने के आदी वह अपने गिरेबान में झांककर क्यों नहीं देखना चाहते हैं?’
‘बीजेपी के आंकड़े- सफेद झूठ‘
उन्होंने लिखा है, ‘बीजेपी के दावे व वादे केवल हवा-हवाई। इनकी घोषणाएं जनता की आंखों में धूल झोंकने वालीं, बीजेपी के आंकड़े- सफेद झूठ। बीजेपी की सरकारें- झूठ व नाटकबाजी की सरताज। इनके नेतागण- नंबर एक के जुमलेबाज। बीजेपी का सही अर्थ- केवल धन्नासेठों का विकास। अर्थात जनता की पुकार, नो मोर गरीब विरोधी मोदी सरकार।‘

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.