दंतेवाड़ा में भाजपा काफिले पर नक्सली हमला

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस घटना में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है तथा चार जवान शहीद हो गए हैं।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया, ”जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया। इस घटना में मंडावी की मौत हो गई तथा चार जवान भी शहीद हो गए। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है।”

 नायक ने बताया, ‘पुलिस को जनकारी मिली है कि भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुआ था। काफिला जब श्यामगिरी के करीब था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।