सुप्रीम कोर्ट कलीजियम ने केंद्र की आपत्तियों को किया खारिज

 

 

 

 

कर्नाटक हाई कोर्ट में जज के लिए 4 वकीलों के नामों को फिर से भेजा

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट कलीजियम के बीच टकराव की कड़ी में एक ताजा मामला जुड़ा है- कर्नाटक हाई कोर्ट में 4 वकीलों की बतौर जज नियुक्ति की सिफारिश। केंद्र सरकार ने 4 नामों को कलीजियम को वापस लौटा दिया।

इनमें से एक वकील पर लैंड माफिया और अंडरवर्ल्ड से साठगांठ के आरोप हैं। हालांकि, सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कलीजियम ने इन चारों वकीलों के नाम को वापस लेने के केंद्र के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। कलीजियम ने एक बार फिर इन चारों वकीलों के नाम को केंद्र के पास भेजा है।

क्या है मामला

दरअसल, इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट कलीजियम ने कर्नाटक हाई कोर्ट में बतौर जज नियुक्ति के लिए केंद्र के पास 8 वकीलों के नाम भेजे थे। सरकार ने इनमें से 4 नामों को स्वीकार कर लिया लेकिन बाकी 4 नामों को हरी झंडी नहीं दी। केंद्र ने जिन 4 वकीलों के नामों को कलीजियम को लौटाया, वे हैं- सवानुर विश्वजीत शेट्टी, मारालुर इंद्रकुमार अरुण, मोहम्मद गौस शुकुरे कमल और एंगलगुप्पे सीतामरमैया। केंद्र ने इस नामों को वापस लौटाने की वजहें भी बताई।

एक वकील पर अंडरवर्ल्ड, लैंड माफिया से गठजोड़ का आरोप

शेट्टी के नाम पर आपत्ति जाहिर करते हुए सरकार ने कहा, ‘उनके खिलाफ शिकायत है कि उनकी अंडरवर्ल्ड और लैंड माफिया से साठगांठ है, जो फिरौती में शामिल रहे हैं।इसके अलावा केंद्र ने यह भी कहा कि एम. आई. अरुण के खिलाफ भी शिकायत है। उनका प्रफेशनल करियर बेदाग और पारदर्शी नहीं है।

वकीलों पर लगे आरोपों में दम नहीं: कलीजियम

हाई कोर्ट के जजों के लिए 4 वकीलों के नामों वापस लेने की केंद्र सरकार को मांग को कलीजियम ने यह कहकर खारिज कर दिया है कि आपत्तियों में दम नहीं है। कलीजियम को लगता है कि संबंधित वकीलों के खिलाफ लगे आरोप अपुष्ट हैं, उनमें कोई दम नहीं है। सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस एन. वी. रमना के कलीजियम ने कहा कि शेट्टी और अरुण के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

जस्टिस कुरैशी केस में भी दिखा टकराव

इससे पहले, गुजरात हाई कोर्ट के जज जस्टिस ए. ए. कुरैशी को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की कलीजियम की सिफारिश को केंद्र ने लौटा दिया था। बाद में उन्हें त्रिपुरा हाई कोर्ट का सीजे बनाया गया। जस्टिस के. एम. जोसेफ का मामला भी काफी चर्चा में रहा था। कलीजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के. एम. जोसेफ का नाम सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए केंद्र के पास भेजा था। केंद्र ने वरिष्ठताक्रम में जोसेफ के नीचे रहने का हवाला देते हुए बाकी नामों को मंजूरी दे दी, लेकिन उनके नाम को मंजूर नहीं किया। बाद में कलीजियम ने फिर उनके नाम को केंद्र के पास भेजा और आखिरकार सरकार को सिफारिश माननी पड़ी थी।