(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। विदयार्थियों में विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के प्रति रूचि जगाने वाली भारत सरकार की प्रमुख योजना इंस्पायर अवार्ड मानक अंतर्गत सिवनी जिले के सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के अवार्डी विदयार्थियों के लिये दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई 2025 को 02 दिवसीय प्रदर्शनी/प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट वि.सिवनी के प्रांगण में किया गया। प्रदर्शनी में सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के कुल 122 अवार्डी विदयार्थियों द्वारा अपने मॉडल का प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडलों का मूल्यांकन राष्ट्रीय नवप्रर्वतन संस्थान, अहमदाबाद की विशेषज्ञ टीम से श्री सूरज कोठारी के साथ डॉ. गजेन्द्र राणा कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी एवं डॉ. श्याम सिंह रांहगडाले प्राध्यापक भौतिक शास्त्र शासकीय पी.जी. कॉलेज सिवनी द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी के अंत में सत्र 2023-24 में कुल 05 एवं सत्र 2024-25 में 7 मॉडलों का चयन राज्य स्तर में होने वाली प्रतियोगिता के लिये किया गया। प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर श्री एस.एस.कुमरे जिला शिक्षा अधिकारी , श्री डी.एल.तिवारी जिला विज्ञान अधिकारी इंस्पयार, श्री संजीव कुमार राय एपीसी समग्र शिक्षा(सेके.एजु), एवं श्री महेश कुमार गौतम प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट वि.सिवनी उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विदयार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल्स की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विदयार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं समझ विकसित करने में बहुत सहायक होती हैं। प्रदर्शनी के अंतिम दिवस जनप्रतिनिधि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोडिया, पार्षदगण श्री गोलू मिश्रा, रविकुमार भांगरे एवं रामकुमारी बरमैया एवं श्री दीपू मिश्रा पूर्व पार्षद द्वारा अवार्डी विदयार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में मॉडल/प्रदर्शन दल, पंजीयन दल एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समग्र शिक्षा (सेकेण्डरी एजुकेशन) कक्ष के साथ आयोजन स्थल शासकीय उत्कृष्ट वि. सिवनी के दल की महति भूमिका रही।

कर्नाटक की राजधानी बंग्लुरू में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो के रूप में कार्यरत श्वेता यादव ने नई दिल्ली के एक ख्यातिलब्ध मास कम्यूनिकेशन इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन की उपाधि लेने के बाद वे पिछले लगभग 15 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.