प्रयागराज मीरापुर दीपदान महोत्सव पर 21000 दीपो से जगमगाया बरगद घाट का शुभारंभ हुआ देवोत्थान एकादशी महोत्सव

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। मां यमुना मैया आरती आयोजन समिति मीरापुर बरगद घाट प्रयागराज के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष दिनेश कनौजिया एवं महामंत्री अभिषेक ठाकुर द्वारा आयोजित श्री हनुमान मंदिर मीरापुर बरगद घाट पर 21000 दीपों से भव्य दीपदान महोत्सव का शुभारंभ कर माता यमुना जी को समर्पित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि 101 आ ए एफ बटालियन के कमांडेंट मनोज गौतम और कार्यक्रम के मुख्य यजमान डॉक्टर उदय प्रताप सिंह , डॉ अजय गोविंद राव प्रधानाचार्य एच एन सिंह ग्रुप कॉलेज एवं भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी के द्वारा माता यमुना जी को 51 पीठ की महाआरती कर देवोउत्थान एकादशी महोत्सव का शुभारंभ किया गया और कहा  कि आज के दिन भगवान विष्णु जी योग निद्रा से जागते हैं और यह संदेश देते हैं कि स्वयं के अंदर आत्मदीप को जागृत करें। जिससे कि सकारात्मक ऊर्जा को बल मिले और  नकारात्मक निशा का अंत हो और समाज के अंदर सकारात्मक विचार को प्रवाह करें और एक श्रेष्ठ एवं जागृत समाज बनाएं।

इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति की और खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सोनल कनौजिया, ऋषभ कनौजिया, अमन कनौजिया, झिलमिल चौरसिया, फलक चौरसिया आदित्य निषाद, राघवेंद्र बच्चों के द्वारा सुंदर आकर्षक रंगोली भी बनाई गई। नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने  संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करते हुए सनातन संस्कृति को बढ़ावा दिया।