राहुल गांधी को बताया ‘गधों का सरताज‘
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते लेकिन कई बार इस कारण विवाद पैदा हो जाते हैं। ऐसा ही एक विवादित बयान भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दे दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले राहुल को पप्पू कहा जाता था लेकिन अब उनका नाम ‘गधों का सरताज‘ रखा गया है।
आकाश ने कहा है,’उन्हें (राहुल गांधी को) सब लोग पप्पू कहा जाता था जो एक सीधा-सादा और प्यार भरा नाम था लेकिन हाल ही में वह ऐंटी-नैशनल की तरह ऐक्ट कर रहे हैं। इसलिए हमने उनका नाम पप्पू से बदलकर गधों का सरताज रख दिया है।‘ यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेताओं को ‘गधों के सरताज‘ बताते हुए प्रदर्शन भी किया।
आकाश ने ट्वीट किया- ‘कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने और पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में BJYM क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधों के सरताज की उपाधि से नवाजा।‘