23 सितंबर के बाद आफत की बारिश से मिलेगी राहत

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश अपना कहर बरसा रही है। अब तो हालत ऐसी हो गई है कि ये कहर बनकर लोगों की जिंदगी पर हावी हो रही है। बारिश के बाद हालात इतने बिगड़ गए है कि लोगों को अपने घरों को छोड़कर राहत और बचाव शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है। प्रदेश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां पर भारी बारिश और नदियों-बांध का पानी बस्तियों, घरों तक पहुंचने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस बीच लगभग 45 हजार लोगों को राहत और बचाव शिविरों में शरण लेनी पड़ी।

गांधी सागर बांध ओवरफ्लो

बीते दिन हालात और ज्यादा बिगड़ गए। मंदसौर में गांधी सागर बांध ओवरफ्लो है। इस वजह से हाइड्रो पावर यूनिट भी ठप हो गई है। दोनों जिलों में सौ से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने अब केंद्र से मदद मांगी है। सितंबर महीने की शुरुआत से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मध्यप्रदेश में हालात और बिगड़ गए हैं। एमपी सरकार ने अब केंद्र से मदद मांगी है। हालांकि अभी तक जनहानि नहीं हुई है। सभी प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल-इंदौर में सोमवार-मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 22 सितंबर तक बारिश होती रहेगी। 23 सितंबर के बाद ही बारिश से राहत की उम्मीद है। बता दें कि अब तक केवल भोपाल शहर में 165.37 सेमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 83% ज्यादा है। बारिश के कारण मुंबई से भोपाल आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रन वे पर नहीं उतारी गई। इन्हें इंदौर डायवर्ट किया गया।

इन जगहों पर है रेड अलर्ट

बीते कई दिनो से बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर नीमच, मंदसौर और उज्जैन में अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के साथ ही देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों तक बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.