भरत यादव बने कलेक्टर जबलपुर

 

 

 

(अभय श्रीवास्तव)

भोपाल (साई)। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्घ्त होने ही मध्घ्यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कलेक्टर छिंदवाड़ा भरत यादव को जबलपुर का कलेक्टर बनाया गया है।

इन आदेश के तहत जे.एल. कंसोटिया प्रमुख सचिव महिला बाल विकास को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय, राजेश रजौरा, प्रमुख सचिव किसान कल्याण को प्रमुख सचिव, उद्योग, अजीत केसरी, प्रमुख सचिव, सहकारिता को प्रमुख सचिव किसान कल्याण, आशोक शाह को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय से हटा दिया गया है। उन्हें कहीं पदस्थापना नहीं दी है।

इसी तरह पंकज अग्रवाल प्रमुख सचिव नर्मदा घाटी को प्रमुख सचिव, पर्यावरण, अनुपम राजन प्रमुख सचिव पर्यावरण को प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग बनाया गया है।

राज्य शासन ने हरि ंिसह मीणा, सीईओ जिला पंचायत, रीवा को उप सचिव बनाया है। इसके अलावा शोभित जैन, कमिश्नर शहडोल को सचिव, मंत्रालय, एम.के. अग्रवाल कमिश्नर चंबल को आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं, महेश चंद्र चौधरी, आयुक्त ग्वालियर को सदस्य राजस्व मण्डल, ग्वालियर, आर.बी. प्रजापति, सदस्य सचिव खाद्य आयोग को आयुक्त शहडोल, श्री निवास शर्मा, अवर सचिव को वापस कलेक्टर छिंदवाड़ा बनाया गया है।

आदेश के तहत शेखर शर्मा कलेक्टर शहडोल को अपर सचिव, छवि भारद्वाज, कलेक्टर जबलपुर को उप सचिव, भरत यादव, कलेक्टर, छिंदवाड़ा को कलेक्टर जबलपुर, मनोज खत्री, कलेक्टर पन्ना को उप सचिव को कलेक्टर पन्ना, धनराजू एस. कलेक्टर मंदसौर को उप सचिव, छोटे सिंह, अपर आयुक्त जबलपुर को कलेक्टर, भिण्ड एवं विजय कुमार जे. कलेक्टर भिण्ड को उप सचिव बनाया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.