भरत यादव होंगे कलेक्टर छिंदवाड़ा

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा का तबादला कर दिया है।

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ आयोग को शिकायत मिली थी कि उन्होंने सीएम कमल नाथ के हेलिकॉफटर को शाम 06 बजे के बाद उड़ान भरने की इजाजत दी थी। जबकि ऐसे ही एक मामले में शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉफटर को 06 बजे के बाद उड़ान की इजाजत नहीं मिली थी।

इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की थी। हालांकि इस शिकायत में चुनाव आयोग ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को क्लीन चिट दे दी थी। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने सीएम कमलनाथ के हेलिकॉफटर को शाम 05 बजे तक उड़ाने की अनुमति कांग्रेस कार्यकर्ता जय माहोरे को दी थी, लेकिन उनका हेलिकॉफटर 06 बजे के बाद उड़ा था। हालांकि इस मामले में कलेक्टर ने जय माहोरे पर एफआईआर दर्ज भी करवाई थी।

2008 बैच के अधिकारी है श्री यादव : 2008 बैच के आईएएस अधिकारी भरत यादव को छिंदवाड़ा जिले की कमान सौंपी गई है। श्री यादव सिवनी, बालाघाट, मुरैना व ग्वालियर कलेक्टर की कमान भी संभाल चुके हैं। भरत यादव पूर्व में रेलवे में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.