चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी के लिये भाजपा जिम्मेदार: सिंह

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने एवं उनकी जमा राशि को हड़पने को लेकर वर्तमान केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

श्री सिंह ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निवेशकों को आश्वस्त किया है कि वे आम निवेशकों और पुलिस कार्यवाही से पीड़ित निर्दोष अभिकर्ताओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगे। ऑल इन्वेस्टर्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (All Investors Safety Organization) के अध्यक्ष डाॅ. सी.बी. यादव (Dr. Cb Yadav) एवं संरक्षक डाॅ. रविकांत द्विवेदी (Dr. Ravikant Dwivedi) ने निवेशकों एवं अभिकर्ताओं के मुद्दे को श्री सिंह के समक्ष उठाया था।

श्री सिंह ने चिटफण्ड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों और निर्दोष अभिकर्ताओं के साथ हो रहे अन्याय के लिये वर्तमान केंद्र सरकार की निंदा की। सभा में आम जनता के साथ सैकड़ों निवेशक और अभिकर्ता भी मौजूद थे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.