(ब्यूरो कार्यालय)
रतलाम (साई)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में आफत की बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 48 किमी दूर ग्राम रोला में जावरा से सीतामऊ जा रही बस उफनते नाले पर बनी पुलिया पर फंस गई।
ड्राइवर ने शाम करीब 5.30 बजे नाले की रपट पर करीब एक फीट पानी होने के बाद पार करने की कोशिश की। बस असंतुलित होकर गहरे नाले में चली गई। ग्रामीणों ने बस के कांच फोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
खंडवा में शुक्रवार को करीब एक इंच हुई बारिश हुई। घासपुरा स्थित बाबू कालूराम गंगराड़े स्कूल में जलभराव के कारण बच्चे पानी में घिर गए। नगर निगम की टीम ने 60 बच्चों को सुरक्षित निकाला।